कोरोना काल मे इन करोना वरिवरियस के द्वारा कार्य बहिष्कार किया गया || आउट सोर्सिंग स्टाफों का हंगामा
स्टाफों ने किया कार्य बहिष्कार सैकड़ो की संख्या में है स्टाफ ,अधीक्षक कार्यालय का किया घेराव ।इनकी माँग है की समान काम के वेतन भी समान होना चाहिए । कोविड काल मे अस्पताल की तरफ से दी जाए सुरक्षा IGIMS के अधीक्षक मनीष मंडल समझाने का कर रहे हैं प्रयास। अपनी मांगों पर अड़े है सभी आउट सोर्सिंग स्टाफ। सरकार तो दावा करती है, की जो भी हेल्थ करोना वारिवारिर्स है , उनको 1 महीना का अतिरिक्त वेतन मिलेगा। लेकिन यह स्थिति तो कुछ और ही नज़र आ रही है