Bihar को IT हब बनाने की तैयारी, इन बड़ी योजनाओं पर काम कर रही नीतीश सरकार
नई दिल्ली. बिहार सरकार में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री जिबेश कुमार का कहना है कि बिहार ने विकास के सभी क्षेत्रों में काफी प्रगति की है. वास्तव में, बिहार देश में जीडीपी (GDP) वृद्धि के मामले में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों में से एक है. पटना में पहले सूचना और प्रौद्योगिकी (IT) पार्क का निर्माण कार्य चल रहा है.बिहार में प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद में भारी वृद्धि हुई है. वर्तमान में, राज्य के प्रति व्यक्ति की एनएसडीपी (2015 और 2021 के बीच) 13.41% के सीएजीआर से बढ़ी है. राज्य सरकार ने राजगीर, नालंदा में 100 एकड़ भूमि पर एक आईटी सिटी (IT City) बनाने का निर्णय लिया.इसके अलावा, पटना (Patna) के बिहटा में प्रस्तावित अत्याधुनिक आईटी पार्क (IT Park) के निर्माण, निरंतर बिजली की व्यवस्था के साथ एक बेहतर वेब नेटवर्क के लिए 25 हेक्टेयर भूमि निर्धारित की है.