बिहार विधानसभा के छठे सत्र की शुरुआत 24 जून से होगी
बिहार विधानसभा के छठे सत्र की शुरुआत 24 जून से होगी
बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र 24 जून से शुरू होगा. नीतीश कैबिनेट ने विधानमंडल का सत्र बुलाने का निर्णय लिया था. इसके बाद संसदीय कार्य विभाग ने अधिसूचना जारी किया है, बिहार विधानसभा के छठे सत्र की शुरुआत 24 जून से होगी. वही समापन 30 जून को होगा. इस दौरान 5 बैठकें होंगी. 24 जून को राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रति सदन के पटल पर रखा जाएगा. इसके बाद वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी उपस्थापन होगा. इसके बाद शोक प्रकाश के बाद सदन की कार्यवाही समाप्त हो जाएगी. 25 और 26 जून को बैठक नहीं होगी. 27 और 28 जून को राजकीय विधेयक एवं अन्य कार्य किए जाएंगे. 29 जून को वित्तीय वर्ष 2022 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद-विवाद, मतदान एवं विनियोग विधेयक पेश होगा. अंतिम दिन 30 जून को गैर सरकारी संकल्प लिए जाएंगे. इस तरह से मॉनसून सत्र का समापन होगा।