बिहार पंचायत चुनाव: सेकेंड फेज की अधिसूचना जारी, 7 से 13 सितंबर तक नामांकन
बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी हो गई. 34 जिलों के 48 प्रखंडों में नामांकन का दौर 7 सितंबर यानी मंगलवार से शुरू हो रहा है. नामांकन की अंतिम तिथि 13 सितंबर है. 18 सितंबर तक नाम वापसी की तिथि है. उम्मीदवारों को इसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा. 29 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार पंचायत चुनाव की गाइडलाइंस में काफी कुछ बदलाव किया है. इसलिए नॉमिनेशन प्रक्रिया में भी कई नए नियम जोड़े गए हैं.नामांकन प्रक्रिया के लिए प्रखंड के बीडीओ निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए हैं. वहीं नॉमिनेशन प्रक्रिया में सहयोग के लिए कई नामित सहायक निर्वाची पदाधिकारी मौजूद होंगे. यहां पर जिला परिषद पद के प्रत्याशी को छोड़कर सभी पदों के लिए नॉमिनेशन होंगे. जिला परिषद पद के उम्मीदवार एसडीओ के पास जाकर नामांकन कर सकेंगे.नामांकन प्रक्रिया में कोई दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारियों और अन्य कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई है. नॉमिनेशन के समय चुनाव आयोग से जारी तमाम गाइडलाइंस का पालन करना होगा. निर्धारित प्रपत्र में नामांकन लिया जाएगा. शपथ पत्र पूरी तरह से भरा हुआ रहना चाहिए.