अश्लील फिल्में बनाने में राज कुंद्रा और रायन थॉर्पे को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजा गया
अश्लील फिल्में बनाने में राज कुंद्रा और रायन थॉर्पे को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है। राज कुंद्रा ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है। उनको क्राइम ब्रांच ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 34 (कॉमन इंटेंशन), 292 और 293 (अश्लीलता और अभद्रता ) अलावा इनफॉर्मेशन एक्ट की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी के बाद राज और रायन थॉर्पे को पुलिस ने मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया था। अदालत ने दोनों को 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया। मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा को लेकर कई खुलासे किए और इस पूरे मामले में शिल्पा शेट्टी के पति को मुख्य साजिशकर्ता बताया, वहीं 23 जुलाई को राज कुंद्रा की पुलिस कस्टडी अदालत ने चार दिन और बढ़ाकर 27 जुलाई तक कर दी है।
कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए राज और रायन थॉर्पे को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले क्राइम ब्रांच की एक टीम ने शिल्पा और राज के जुहू स्थित घर पर रेड मारी, क्राइम ब्रांच ने लगभग 6 घंटों तक शिल्पा से पूछताछ की, शिल्पा ने राज का बचाव किया और हॉटशॉट्स ऐप के कंटेंट को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की।