चार निजी बीएड कालेजों में धांधली, TMBU प्रशासन ने कहा- की जाएगी मामले की जांच

चार निजी बीएड कालेजों में धांधली, TMBU प्रशासन ने कहा- की जाएगी मामले की जांच

TMBU प्रशासन को चार निजी बीएड कालेजों के खिलाफ फिर से आन स्पाट नामांकन लेने में धांधली की शिकायत मिली है। कुछ छात्रों ने शनिवार को प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार से कालेजों की शिकायत की। छात्रों की शिकायत है कि आनस्पाट नामांकन के दौरान मेधा का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। कम मेधा वाले छात्रों से अतिरिक्त रुपये लेकर उनका नामांकन कालेज ले रहे हैं। इसमें से एक कालेज की जांच कुछ ही दिन पूर्व कालेज इंस्पेक्टर ने शिकायत मिलने के बाद की थी, लेकिन मामले में कुछ नहीं निकला था।एक कालेज पर गोगरी जमालपुर निवासी एक अनुसूचित जाति के छात्र ने गंभीर आरोप लगाया है। उसने शिकायत में लिखा है कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में उसे 77 अंक मिले थे, वह दोनों पैर से दिव्यांग भी है। बावजूद उस कोटि में ही एक छात्र का चयन किया गया है, जिसे 63 अंक है। इसका सुबूत भी छात्र ने विवि प्रशासन को शिकायत के साथ दिया है। एक कालेज पर मैनेजमेंट कोटा के तहत गलत तरीके से नामांकन लेने का आरोप लगाया गया है।