BRABU,Muzaffarpur: स्नातक पार्ट-1 की स्थगित परीक्षा 14 व 15 दिसंबर को
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से त्योहार को लेकर पांच और छह नवंबर को स्नातक पार्ट-1 की स्थगित की गई वैकल्पिक विषय की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 14 व 15 दिसंबर को परीक्षा होगी। 14 को पहली पाली में आर्ट, साइंस व कामर्स के विद्यार्थी एमआइएल (एनएच) पेपर की परीक्षा देंगे। वहीं दूसरी पाली में भूगोल और 15 को पहली पाली में साइंस, कामर्स के विद्यार्थी एमआइएल तथा सामान्य कोर्स के साइंस, आर्ट व कामर्स के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। वहीं दूसरी पाली में एलएल की परीक्षा होगी।
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में ला और प्री ला का परीक्षा फार्म विलंब शुल्क के साथ जमा करने की तिथि विस्तारित की गई है। जिन कालेजों की ओर से अबतक परीक्षा फार्म विवि में जमा नहीं किया गया है वे 24 व 25 नवंबर को विवि के परीक्षा विभाग में फार्म जमा करेंगे। इसके लिए उन्हें प्रत्येक विद्यार्थी एक हजार रुपये विलंब शुल्क देना होगा। बता दें कि एक दिसंबर से ला के तीनों वर्ष और प्री ला की परीक्षा शुरू हो रही है। 25 तक फार्म जमा होने के बाद विवि की ओर से परीक्षा से दो दिन पूर्व एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। विद्यार्थी संबंधित कालेजों से इसे प्राप्त कर सकेंगे।