भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की तारीख दूसरी बाद बदली, मंत्रियों के लिए रखी गई है शर्त
बिहार भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की तिथि एक बार फिर से बदल गई है। अब 23 के बजाए 24 नवंबर को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी। पार्टी ने राज्य कैबिनेट की बैठक को ध्यान में रखते हुए तिथि में बदलाव किया है। भाजपा के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने वालों को सूचित कर दिया गया है। बता दें कि पहले 22 नवंबर को कार्यसमिति की बैठक निर्धारित हुई थी। प्रदेश अध्यक्ष की व्यस्तता के कारण बाद में तारीख बदलकर 23 नवंबर की गई। अब एक बार फिर बैठक की तारीख 24 नवंबर कर दी गई है। पार्टी के इस निर्णय से भाजपा कोटे के मंत्रियों की उलझन फिर भी खत्म नहीं हुई है।दरअसल, भाजपा ने अपने सभी मंत्रियों को फरमान सुना रखा है कि वे अपने-अपने जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय से प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में वर्चुअल शामिल हों। कोई भी मंत्री मोबाइल, लैपटाप या कंप्यूटर के माध्यम से बैठक में शाामिल नहीं होगा। अलग से कोई लिंक नहीं भेजा जाएगा, लिहाजा जिला कार्यालय में उपस्थित रहना जरूरी है। ऐसे में 23 को ही मंत्रियों को वापस अपने-अपने जिलों में लौटना होगा।