सीबीएसई इस हफ्ते कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर सकता है
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस हफ्ते 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर सकता है। परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किये जायेंगे।
इससे पहले सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड के परिणाम 20 जुलाई तक जारी होने की सम्भावना जताई जा रही थी। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिक्षा मंत्री कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परिणाम की तारीख और समय की घोषणा कर सकते है। आपको बता दें कि, सोशल मीडिया पर 10वीं के परिणाम सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, मगर अधिकारीयों ने बताया कि वह लिंक नकली थी।
कक्षा 10 के छात्रों का मूल्यांकन स्कूल स्तर पर आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के आधार पर किया जाएगा। वहीं कक्षा 12 के मूल्यांकन, कक्षा 10वीं और 11वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होंगे।