नीतीश कैबिनेट की बैठक में 21 एजेंडों पर मुहर
पटना में बुधवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट की बैठक में 21 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षा विभाग कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए वर्तमान शैक्षणिक सत्र में सरकारी और सरकार संपोषित स्कूलों के बच्चों को विभिन्न योजनाओं की राशि देने के लिए उपस्थिति की अनिवार्यता को दूसरे साल भी शिथिल कर दी गई है। विदित हो कि साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति सहित शिक्षा विभाग की अन्य योजनाओं की राशि पाने के लिए 75 फीसद उपस्थिति अनिवार्य है।
स्कूलों के बंद रहने के कारण शिथिल किया प्रावधान
गत वर्ष कोरोनावायरस के संक्रमण काल में स्कूलों के बंद रहने के कारण इस प्रावधान को शिथिल कर दिया गया था। इस प्रावधान में लगातार दूसरे साल भी ढील दे दी गई है।
कैबिनेट के अन्य फैसले, एक नजर
इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में लिए गए अन्य महत्वपूर्ण फैसले ये हैं...
- राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में नियुक्त किये जायेंगे 8386 शारीरिक शिक्षक।
- राज्य कर्मियों के लिए 2022 की छुटियाँ मंजूर की गईं। उनके 20 दिनों के एक्छिक अवकाश तथा नेगोशिएबल इंस्ट्रूरूमेंट्स एक्ट के तहत 21 छुटियां मंजूर की गईं।
- राज्य कर्मियों को जुलाई और अगस्त के महंगाई भत्ते का भुगतान एक बार में अक्टूबर में किया जाएगा। इसे मंजूरी दी गई।
- बिहार में लोहिया स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण को भी मंजूरी दी गई।
- बिहार पंचयात चुनाव की लाइव ब्रॉडकास्टिंग के लिए ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कन्सलटेंट इंडिया लिमिटेड को नामांकन के आधार पर नामित करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया।
- वाहन दुर्घटना के मुआवजा वादों के निपटारे के लिए अपर जिला परिवहन के दो, मोटर यान निरीक्षक का एक, उच्च वर्गीय लिपिक का एक व निम्नवर्गीय लिपिक का एक पद स्वीकृत किया गया।