जदयू ने बिहार के 243 विधान सभा प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है | संगठन को मजबूत बनाने की कोशिस|
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जदयू को उम्मीद से कम सीटें मिलने के बाद से ही वह लगातार पार्टी को फिर से मजबूत करने में जुटे है । जदयू ने बिहार के 243 विधान सभा प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। जो प्रभारी बनाए गए हैं उन्हें ट्रेनिंग भी दी जा रही है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में 243 विधानसभा प्रभारियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आरसीपी सिंह और जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने किया।
इस मौके पर JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने बताया कि पहले जो हमने प्रतिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। उसमे हमारे सभी जिलाध्यक्ष शामिल थे। और हमारे मुख्य जिला प्रवक्ता थे। उन्होंने कहा कि आज हमारे बिहार में 243 विधानसभा है, उसमे जितने विधानसभा प्रभारी है उनलोगों को 2 दिन का प्रतिक्षण दिया जा रहा है। हमलोगों का लक्ष्य है अपने कार्यकर्ताओं का मजबूत करना। उन्होंने कहा कि कार्यकताओं को पार्टी विचार धारा और कार्यशैली के बारे में जानकारी दी जाएगी। पार्टी कैसे मजबूत बनेगी उसके बारे में उनलोगों को अवगत कराने का काम करना है।
आँखें न्यूज़ 24 के लिए पटना से बेरो रिपोर्ट