पटना जिम ट्रेनर गोलीकांड: ढाई लाख की सुपारी देकर करवाई गई थी फायरिंग

पटना जिम ट्रेनर गोलीकांड: ढाई लाख की सुपारी देकर करवाई गई थी फायरिंग

बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां जिम ट्रेनर विक्रम राजपूत को गोली मारने के मामले में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पटना पुलिस ने इस मामले में जिम ट्रेनर द्वारा दर्ज प्राथमिकी में आरोपी बनाए गए एक राजनीतिक दल से जुड़े नेता और पेशे से डॉक्टर डॉक्टर राजीव सिंह और उनकी पत्नी खुशबू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले में पटना पुलिस  द्वारा तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर भी पकड़े गए हैं, जिन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्हें डॉक्टर और उनकी पत्नी द्वारा जिम ट्रेनर को गोली मारने के लिए सुपारी दी गई थी.पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि जिम ट्रेनर को गोली मारने के लिए कॉन्ट्रैक्ट लेने वाले अपराधियों ने ढाई लाख रुपए सुपारी लेने की बात पुलिस के सामने स्वीकार की है. पटना एसएसपी ने  इस बात का दावा किया है कि पुलिस के पास डॉक्टर उनकी पत्नी के खिलाफ अहम सबूत मिले हैं और अब ऐसे में डॉक्टर और उनकी पत्नी का बचना मुश्किल है. इस पूरे मामले में पटना पुलिस ने डॉ राजीव और उनकी पत्नी को पहले भी हिरासत में लिया था लेकिन बाद में पूछताछ के बाद इन दोनों को छोड़ दिया गया था.तब पटना पुलिस पर तमाम तरह के सवाल उठने शुरू हो गए थे. हालांकि पटना पुलिस अपनी कार्यशैली के अनुसार आगे बढ़ती रही और अनुसंधान पुलिस ने जारी रखा. बाद में इस मामले में जब कॉन्ट्रैक्ट किलर की गिरफ्तारी हुई तब जाकर डॉक्टर और उनकी पत्नी के खिलाफ पटना पुलिस ने अहम सबूत इकट्ठे किए. पटना एसएसपी ने बताया कि डॉक्टर और उसकी पत्नी को जेल भेजा जाएगा. मालूम हो कि पिछले 18 सितंबर को जिम ट्रेनर विक्रम राजपूत को अपराधियों ने उस वक्त गोली मार दी जब वह अपने घर से पटना मार्केट स्थित सिटी जिम जा रहा था