बिहार में छठ को लेकर सुरक्षा कड़ी; 22 जिलों में पुलिस की अतिरिक्त तैनाती, घाटों पर खास नजर
लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath) पर राज्य भर में कानून-व्यवस्था (Law and Order) पर कड़ी नजर रखी जा रही है। खासकर छठ घाटों और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं। इसके लिए राज्य के 22 जिलों में अतिरिक्त बल मुहैया कराए गए हैं। बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police HQ) ने प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। जिला पुलिस के सहयोग के लिए 12 नवंबर तक अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसमें सशस्त्र बल के साथ लाठी पार्टी और होमगार्ड के जवान भी हैं।पुलिस मुख्यालय ने जरूरत के अनुसार दंगा निरोधक कंपनियों की तैनाती भी करने का आदेश दिया है। इसको लेकर रेंज आइजी और डीआइजी को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। वे अपने क्षेत्र में जरूरत के मुताबिक उपलब्ध दंगा निरोधक कंपनी को प्रतिनियुक्ति करेंगे। कानून-व्यवस्था के पालन के साथ छठ पर्व का शांतिपूर्ण आयोजन पुलिस-प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए सोमवार को नहाय-खाए के साथ आरंभ हो रहे व्रत के पहले तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।