मोनाजिर हसन ऑन पप्पू यादव- गरीबो के मसीहा पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद उबाल आ गया है ||
बिहार की सियासत में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो और करोना काल के सबसे बड़े गरीबो के मसीहा पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद उबाल आ गया है. सरकार तो पहले सिर्फ विपक्ष और सहयोगी की ही आलोचना झेल रही थी. इसके अलावा पूरे प्रदेश की जनता के विरोध- प्रदर्शन का आक्रोश झेल रही थी, लेकिन अब उसे अपने ही घर के नेता घेरने में जुट गये हैं. जी हाँ......... ये कोई और नही बल्कि जदयू के कद्दावर नेता व पूर्व एमपी मोनाजिर हसन हैं, मोनाजिर हसन ने पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने जन अधिकर पार्टी के सुप्रीमो का खुलकर समर्थन किया है. वहीं, मोनाजिर ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी की जितनी निंदा की जाये वह कम है |