सीतामढ़ी: परिहार के बेला थाना क्षेत्र में दो घरों में डकैती, बमबारी करके फैलाया दहशत

सीतामढ़ी: परिहार के बेला थाना क्षेत्र में दो घरों में डकैती, बमबारी करके फैलाया दहशत

सीतामढ़ी के परिहार प्रखंड के बेला थाना क्षेत्र में हथियार बंद एक दर्जन डकैतों ने दो गांव में धावा बोला। नरंगा व शिवनगर गांव में डकैतों ने दो लोगों के घरों में लूटपाट की। इस दौरान विरोध करने पर गृह स्वामीं को मारकर जख्मीं कर दिया। दोनो घरों से नगदी के साथ लाखों रुपये मुल्य के आभूषण की लूट की गयी है। उधर, सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटा रही है। घटना से दोनो गांवों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि डकैतों ने लौटने के क्रम में बम फोड़कर दहशत भी फैलाया जिससे एक पीड़ित परिवार का पड़ोसी जख्मीं हो गया। सभी जख्मीं का इलाज पीएचसी में चल रहा है।  डकैतों ने सबसे पहले नरंगा गांव में जगरन्नाथ झा के घर पर धावा बोला। विरोध करने पर लोहे रड  से मारकर जख्मीं कर दिया। नगदी समेत लाखों रुपये मुल्य के आभूषण लूट कर ले गये। वहीं शिवनगर गांव में किसान रामबहादुर साह के घर को निशाना बनाया। इस दौरान विरोध करने पर गोली भी चलायी। जिसके छरे से गृह स्वामी जख्मीं हो गया। वहीं डकैतों ने उनकी बहु को भी मारकर जख्मीं कर दिया। लौटने के क्रम में डकैतों ने बम फोड़ा। जिससे पड़ोसी सुनील कुमार जख्मीं हो गया।