सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार का एजीएम व चुनाव संपन्न, नई कमेटी का हुआ गठन
सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार की वार्षिक आमसभा की बैठक और चुनाव रविवार को कासा पिकोला, फ्रेजर रोड, पटना-1 में संपन्न हुआ। इस चुनाव में गौतम कनोजिया अध्यक्ष चुने गए जबकि प्राची शर्मा को महासचिव चुना गया है। अंतरराष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्लेयर रूपक कुमार को संघ का संयुक्त सचिव बनाया गया। अजय नारायण शर्मा संघ के मुख्य संरक्षक होंगे जबकि पटना हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता जग्गनाथ सिंह को संरक्षक बनाया गया है। वहीं चेयरमैन मीनू सिंह को बनाया गया।
चुनाव पदाधिकारी पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता श्री पुष्कर राय के दिशा-निर्देश में चुनाव संपन्न हुआ। इस आमसभा की बैठक व चुनाव में सॉफ्टबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। इस बैठक में सॉफ्टबॉल की गतिविधियों और विकास पर चर्चा की गई। साथ ही कोषाध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा ऑडिट रिपोर्ट का लेखा-जोखा पेश किया गया।
नई कमेटी के सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं-
मुख्य संरक्षक : अजय नारायण शर्मा
संरक्षक : जग्गनाथ सिंह
अध्यक्ष- गौतम कनोजिया
उपाध्यक्ष : संजय कुमार, राज शेखर, सगुन सिंह, प्रदीप कुमार वर्मा, प्रणव पांडेय
सचिव : प्राची शर्मा
कोषाध्यक्ष : पवन कुमार (पप्पू)
संयुक्त सचिव : रूपककुमार
सहायक सचिव : ओमप्रकाश, देवराज, कार्तिक मेहता, श्याम किशोर प्रसाद