लड़ना, झगड़ना और मना लेना... RJD में घमासान के बीच Tej Pratap का Tweet, बहन राजलक्ष्मी से राखी बंधवाने पहुंचे
राष्ट्रीय जनता दल के भीतर मचे सियासी घमासान के बीच हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव अपनी छोटी बहन राजलक्ष्मी के घर राखी बंधवाने पहुंचे. तेज प्रताप ने यहां राखी बंधवाने के बाद फोटो भी ट्वीट किया है. वहीं फोटो के साथ लिखे कैप्शन को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरु हो गई है.तेज प्रताप यादव ने सबसे छोटी बहन राजलक्ष्मी के साथ तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, याद हैं हमे हमारा वो बचपन, वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना, यही होता है भाई-बहन का प्यार, और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है रक्षाबंधन का त्योहार. तेज प्रताप के इस ट्वीट पर अटकलें शुरू हो गई है