जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा - लालू यादव के असली वारिस हैं तेज प्रताप
जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा है कि लालू यादव को अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को राजगद्दी सौंप देनी चाहिए, क्योंकि बड़े होने के नाते वही लालू यादव के असली वारिस हैं. जेडीयू सांसद ने कहा कि जिनके माता-पिता मुख्यमंत्री रहे हों, जो खुद नेता प्रतिपक्ष हो, ऐसे घरों में ऐसा होना स्वभाविक है. यूपी में भी मुलायम सिंह यादव के परिवार में ऐसा देखने को मिला.सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि आज उस घर में लालू जी के बाद कोई वारिस है, तो वह तेज प्रताप यादव हैं. लेकिन यह उनके घर की अपनी राजनीति है. उन्होंने बड़े को साइड कर दिया और छोटे बेटे तेजस्वी यादव को आगे बढ़ा रहे हैं. आज तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि उन्हें अनुशासन में रहना चाहिए. मैं कहता हूं कि अनुशासन तो तेजस्वी यादव को सीखना चाहिए कि बड़े भाई को राजगद्दी देनी चाहिए. राजगद्दी का असली मालिक तो वह है, लेकिन आप बेचैन हैं सीएम बनने के लिए और बड़े भाई को साइड कर रहे हैं