बिहार में गर्भवती महिलाओं की कोरोना जांच व टीकाकरण के लिए विशेष अभियान, तारीख का ऐलान
बिहार के सभी जिलों में गर्भवती महिलाओं की कोरोना जांच व टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान अब 13 सितंबर को चलेगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए सभी जिलों के सिविल सर्जनों और सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के प्राचार्य एवं अधीक्षकों को निर्देश दिया है। पहले अभियान की तारीख नौ सितंबर निर्धारित थी पर तीज पर्व को देखते हुए तारीख बढ़ाई गई। स्वास्थ्य विभाग के तहत संचालित राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार के निर्देश पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान ( पीएमएसएमए) का आयोजन सभी जिलों में किया जाएगा। वहीं बिहार में 10 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान गुरुवार को हुई। राज्य के सात जिलों में नये संक्रमित मिले। कटिहार में सर्वाधिक 3 व सुपौल में 2 नये संक्रमित मिले। जबकि बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, पटना व वैशाली में 1-1 नये संक्रमित मिले। पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,60,350 सैंपल की कोरोना जांच की गयी और संक्रमण दर 0.00 फीसदी रही। इस दौरान 02 संक्रमित स्वस्थ हो गए और एक की मौत हो गयी। राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर घटकर 98.65 फीसदी हो गयी। वर्तमान में राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 71 हो गयी। कोरोना महामारी के पहले व दूसरे चरण में अबतक राज्य में 9,25,794 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है और इनमें से 7,16,064 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अबतक 9658 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।