योगी-अखिलेश के ट्विटर संग्राम में चिराग पासवान की एंट्री, LJP नेता ने सपा अध्यक्ष का किया समर्थन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ट्विटर पर छिड़े संग्राम में अब लोजपा के चिराग पासवान की एंट्री हुई है। योगी ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा था कि 'हमने कैसा जीवन जिया, यह अहम होता है। उस पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा हमने कैसा जीवन जिया यह अहम नहीं। हमारी वजह से लोगों ने कैसा जीवन जिया, ये महत्वपूर्ण है।चिराग ने अखिलेश का समर्थन करते हुए कहा कि यह ज्यादा जरूरी है कि लोग कितने खुश हैं और उनकी जिंदगी कितनी बेहतर हुई है। लोग संतुष्ट हैं तो आपका कार्यकाल बेहतर रहा है। यदि लोग संतुष्ट नहीं है तो जरूर प्रश्न उठता है। चिराग के जवाब के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं। इससे पहले लगातार दो दिनों तक चिराग ने तेजस्वी और लालू यादव से मुलाकात की थी। हालांकि कहा था कि पिता रामविलास पासवान की बरसी पर होने वाले आयोजन में आमंत्रित करने के लिए आमंत्रित करने पहुंचे थे।बिहार की जमुई से लोकसभा सांसद चिराग पासवास शुक्रवार को गाजीपुर में वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वैष्णो देवी यात्रा को लेकर कहा कि चुनाव के आसपास मंदिर दर्शन होते हैं। खैर यह उनकी आस्था का विषय है, जहां उनकी आस्था हो वहां वह जाएं।