बिहार को विशेष राज्य का दर्जा ।
नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार सबसे फिसड्डी राज्य घोषित करने के बाद बिहार की राजनीति एक बार फिर से गर्म हो गई है ।
जदयू के बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग पर बिहार के विपक्षी दलों ने नीतीश के नेतृत्व में चल रही एनडीए की सरकार पर सीधे-सीधे हमला बोला है। राजद ने कहा है कि अगर सच में नीतीश कुमार विशेष राज्य के लड़ाई को लड़ना चाहते हैं, तो वे कुर्सी छोड़कर हमारे साथ आए। कांग्रेस भी इस मुद्दे को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहती कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने साफ-साफ कहा कि समय-समय पर जेडीयू नेताओं की तरफ से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए गाहे-बगाहे इस तरह के बयान आते रहते हैं । इस तरह के बयान के सहारे कब तक यह अपनी विफलताओं को छुपते रहेंगे। वही बीजेपी ने इसका जवाब देते हुए कहां कि मोदी जी ने बिहार को विशेष पैकेज दिया है उन्हीं पैसों से बिहार में विकाश का कार्य हो रहा है।