लॉक डाउन के वजह से करोना टेस्ट कराने वालों की तादाद कम हुई।

कोरोना के बढ़ते मामलों और वैक्सीन लेने वालों की भीड़ को देखते हुए गार्डिनर रोड अस्पताल से कोरोना जांच को हटाकर पाटलिपुत्रा अशोक होटल सेंटर पर दिया गया है जहां एंटीजन और rt pcr दोनों जांच किया जा रहा है।वही लैब टेक्नीशियन प्रज्ञा ने कहा कि रोज 150 से 200 तक के जांच हो रहे है क्योंकि लॉक डाउन हो गया है इससे पहले 250 से 300 तक जांच रोज हो रहे थे वही पॉजिटिव की संख्या भी अब कम होने लगी है।