तेजस्वी ने फिर की पटना में रामविलास-रघुवंश की प्रतिमा लगाने की मांग, बोले- राजकीय समारोह करे सरकार

तेजस्वी ने फिर की पटना में रामविलास-रघुवंश की प्रतिमा लगाने की मांग, बोले- राजकीय समारोह करे सरकार

पटना- केंद्र की सरकार में पूर्व में मंत्री रहे बिहार की राजनीति के दो कद्दावर चेहरों जो कि अब दिवंगत हो चुके हैं यानी रघुवंश प्रसाद सिंह और रामविलास पासवान  की स्मृति में पटना में प्रतिमा लगाने की मांग तेज हो रही है. सोमवार को मनरेगा मैन के नाम से मशहूर राजनेता रघुवंश प्रसाद सिंह  की पहली पुण्यतिथि है. उनकी पहली पुण्यतिथि को लेकर मुख्य कार्यक्रम मुजफ्फरपुर में है जिसमें शरीक होने के लिये तेजस्वी यादव भी गए हैं.पटना से मुज्जफरपुर जाने से पहले तेजस्वी यादव ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए अपनी मांग को फिर से दुहराया है. तेजस्वी का कहना है कि राज्य सरकार रघुवंश बाबू और रामविलास पासवान जो कि बिहार के ही नहीं बल्कि देश के नामचीन राजनेताओं में से एक थे को सही सम्मान दे. तेजस्वी ने कहा कि बिहार सरकार दिवंगत हो चुके इन दोनों ही नेताओं को सम्मान दे. इसके तहत इन दोनों के नाम पर राजकीय समारोह घोषित हो और साथ ही दोनों की प्रतिमा पटना में लगाई जाए.