मधुबनी जिले के उमगांव में चोरी-छूपे चला रहे दो कपड़े की दुकान को एसडीएम ने करवाया सील।
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण राज्य सरकार द्वारा 15 मई तक लगाए गए लॉकडाउन को अनुपालन कराने के लिए जहां हरलाखी प्रशासन दिन रात लोगों को जागरूक करने में तुले हुए है वहीं दुसरी ओर आमजनों के द्वारा लापरवाही की जा रही है. आलम यह है कि मधुबनी जिले के उमगांव बाजार में कई कपड़े दुकानदार प्रशासन को आखों में धूल झोंक चोरी छुपे दुकान चलाते दिख रहे है. हलांकि प्रशासन आने की भनक लगते ही शटर बंद कर दुकान के भीतर पैक हो जा रहे है. इसी क्रम में रविवार को बेनिपट्टी एसडीएम ने उमगांव बाजार में औचक निरिक्षण किया जहां बैंक चौक हाॅसापीटल रोड उमगांव स्थित आदर्श फैन्सी गारमेन्ट एवं च्वाइस फैशन वीयर कपड़े दुकान को खुला हुआ पाया गया. जिसके बाद एसडीएम ने दोनों दुकानदारों को पहले तो जमकर फटकार लगाई उसके बाद दोनों दुकानें सील करवा दी गई. इस दौरान एसडीएम अशोक मंडल, बीडीओ अरविंद कुमार सिंह, सीओ सौरभ कुमार, एएसआइ धनंजय कुमार समेत दर्जनों पुलिस बल के साथ क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जाकर माइकिंग के जरिए लोगों को जागरूक किया. एसडीएम ने कहा कि लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले को हर हाल में कार्रवाई होगी. कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए बेवजह घर से बाहर ना निकले इसी में सबका भलाई है।