PMCH में पुलिस के नाक के नीचे से फरार हुआ अपराधी, निगरानी कर रहे थे 6 सिपाही

PMCH में  पुलिस के नाक के नीचे से फरार हुआ अपराधी, निगरानी कर रहे थे 6 सिपाही

पीएमसीएच के कैदी वार्ड से एक अपराधी फरार हो गया। वो छपरा का रहनेवाला था। सीवान की नाबालिग के अपहरण के मामले का आरोपित है। घटना मंगलवार सुबह की है। इस मामले में ड्यूटी पर तैनात रहे सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही सामने आयी है। मामले को लेकर पीरबहोर थाने में FIR दर्ज हो गई है।दरअसल पीएमसीएच के टाटा वार्ड से कैदी फरार हुआ है। फरार कैदी सुधांशु राय छपरा का रहनेवाला है। मंगलवार को सुबह शौचालय का बहाना बनाकर वो फरार हो गया। नाबालिग के अपहरण के मामले में सिवान जेल में वो एक महीने से बंद था। वहां से पेट में दर्द के बाद इलाज के लिये लिय उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था । हैरत की बाद है कि 6 पुलिसकर्मियों की अभिरक्षा में होने के बाद भी वो सभी को चकमा देकर भाग निकला।