पटना जंक्शन पर वैशाली का मोबाइल झपटमार गिरफ्तार, जीआरपी टीम ने दौड़ाकर पकड़ा
जीआरपी ने विशेष चेकिंग अभियान के तहत सोमवार को पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 10 के निकास द्वार पर वैशाली के मोबाइल झपटमार को दौड़ाकर पकड़ लिया। आरोपित के कब्जे से एक यात्री का छीना गया मोबाइल भी जीआरपी ने जब्त किया है।जीआरपी प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित राजा कुमार सुपौल, थाना महुआ जिला वैशाली का रहनेवाला है। वह पिछले कई दिनों से जंक्शन के आसपास यात्रियों से मोबाइल की झपटमारी कर रहा था। केस दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया। इसी कड़ी में जीआरपी ने जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 02 पर खड़ी पूर्वा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-6 के शौचालय से लावारिस हालत में 4.500 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया जबकि धंधेबाज भाग निकला।