केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल को उपलब्ध कराये ऑक्सीजन कंसट्रेटर ।
विशंकर प्रसाद,सांसद,पटना साहिब सह केन्द्रीय विधि व न्याय, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्राॅनिक्स मंत्री, भारत सरकार, द्वारा पटना सदर के अंतर्गत राजवंशी नगर स्थित लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल को तीन ऑक्सीजन कंसट्रेटर उपलब्ध कराई गई |
केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद द्वारा कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में बड़ी संख्या में प्राण वायु उपलब्ध कराए जाने को लेकर जय प्रकाश नारायण अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों ने आभार जताया है | इस सम्बंध में लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष चंद्रा ने बताया कि यह ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन हवा से स्वयं ऑक्सीजन संग्रह करेगा, जिससे ऑक्सीजन की कमी नही होगी | अस्पताल में ऑक्सीजन कंसट्रेटर श्री प्रसाद के निर्देश पर मोहित कुमार ने लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष चंद्रा को तीन ऑक्सीजन कंसट्रेटर सौंपा | इस मौके पर दीघा विधानसभा के विधायक श्री संजीव चौसरिया जी, अरुण कुमार मुन्ना एव मंडल अध्यक्ष संतोष चौरसिया भी मौजूद थे | माननीय विधायक संजीव चौरसिया जी ने केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद को धन्यवाद कहते हुए बताया कि श्री प्रसाद के सौजन्य से आज लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल में तीन ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर दिया गया,वास्तव में इस अस्पताल में इस ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की अत्यंत आवश्यकता थी | इसके लिए पटनासाहिब सांसद को बहुत बहुत धन्यवाद दिया गया |