T20 World Cup 2021 का आगाज ये तीन टीमें हैं खिताब की प्रबल दावेदार
आइपीएल के सफलतापूर्वक समापन के बाद अब रविवार से टी-20 विश्व कप आयोजन होगा। इस बार ट्राफी के प्रबल जीतने के दावेदारों में भारत, इंग्लैंड और वेस्टइडीज की टीमें शामिल हैं। यह टी-20 विश्व कप का सातवां सत्र है जो भारत में आयोजित होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया जा रहा है लेकिन इसका मेजबान भारत ही है। यूएई सुपर-12 चरण के मैचों की मेजबानी करेगा और नाकआउट मुकाबले दुबई, शारजाह और अबूधाबी में 70 प्रतिशत दर्शकों की क्षमता के साथ होंगे। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें शिरकत कर रही हैं।भारत- विराट कोहली इस विश्व कप में टी-20 में आखिरी बार कप्तानी करेंगे और उसके बाद वह इस प्रारूप से कप्तानी को छोड़ देंगे। उनकी कोशिश रहेगी कि वह पहली बार कोई आइसीसी की ट्राफी अपने नाम हासिल करें। इसके साथ ही टीम अपने कोच रवि शास्त्री को भी यादगार विदाई देना चाहेगी जो उनका यह भारतीय कोच के रहते आखिरी कार्यकाल है। इस बार भारतीय टीम के साथ महेंद्र सिंह धौनी भी मेंटर के तौर पर रहेंगे जिन्होंने इस साल का आइपीएल खिताब चेन्नई सुपरकिंग्स को दिलाया है और 2007 में भारतीय टीम को टी-20 विश्व कप का चैंपियन बनाया था
इंग्लैंड- 2019 विश्व कप की चैंपियन इंग्लैंड टी-20 में भी चैंपियन बनना चाहेगी। इससे पहले इंग्लैंड ने इयोन मोर्गन की अगुआई में 50 ओवर का विश्व कप खिताब जीता था। मोर्गन ने कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को आइपीएल के फाइनल में पहुंचाया था जिसमें उनके स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल चोटिल थे और इंग्लिश टीम में भी स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर भी नहीं होंगे।
वेस्टइंडीज- वेस्टइंडीज को इस प्रारूप की सबसे खतरनाक टीम माना जाता है क्योंकि इनकी टीम के खिलाड़ी विश्व कप की सभी टी-20 लीगों में खेलते हैं। वेस्टइंडीज अकेली ऐसी टीम है जिसने दो बार यह खिताब जीता है और इस बार यह टीम तीसरी बार खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेगी। वेस्टइंडीज के पास कप्तान कीरोन पोलार्ड, आलराउंडर आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो हैं और ये खिलाड़ी टीम के मैच विजेता हैं