RJD की महिला विधायक को चोरों ने लगाया चूना, घर से उड़ाये पांच लाख रुपए
बिहार की नवादा सीट से राजद की विधायक विभा देवी के घर से पांच लाख रूपए नगद चोरी का मामला सामने आया है. यह घटना उनके मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरा इंग्लिश गांव के घर में हुई है. मामला लगभग 10 दिन पुराना बताया जा रहा है. घर में रखे जब पैसों की जरूरत विधायक को पड़ी तब उक्त स्थान से पैसा नहीं पाये जाने के बाद चोरी के इस मामले का खुलासा हुआ. इस बाबत शक की सूई घर के कुछ रिश्तेदारों पर ही गई.इस मामले में राजद विधायक प्रतिनिधि राकेश कुमार ने मुफस्सिल थाने में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. पारिवारिक मामला होने के कारण इस मामले को ज्यादा तूल नहीं दिया गया और ना ही इसे ज्यादा सार्वजनिक किया गया. सूत्र बताते हैं कि दो रिश्तेदार पिछले कई दिनों से विधायक के घर में रह रहे थे. उनके अलावा घर में कोई नहीं था, जिसके कारण चोरी की घटना के बाग शक की सुई उन्हें रिश्तेदारों के ऊपर गई है.