माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से दिनदहाड़े 20 लाख रुपये की लूट, फायरिंग
बिहार के सहरसा जिले में अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मामला जिला के जलई ओपी क्षेत्र से जुड़ा है जहां माइक्रो फाइनेंस कंपनीसे 20 लाख की लूट हुई है. जिस इलाके में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है वो दरभंगा जिला और सहरसा जिला के बॉर्डर इलाके में पड़ता है. घटना बिरौल-सहरसा मार्ग पर बघवा पुल के पास की है जहां पिस्टल के बल पर अपराधियों ने 20 लाख रुपये लूट लिये. इस दौरान लुटेरों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से ताबड़तोड़ चार राउंड हवाई फायरिंग भी की और उसके बाद एक झाड़ी में छिप गये.पीड़ित कर्मी मसिहउज्जमा उर्फ निराले सहरसा जिले के जलई ओपी स्थित अलीनगर का रहने वाला है. उसने बताया कि वो बैग में 20 लाख रुपये लेकर बघवा कोसी पुल के पास बस से उतरा तो वहां पहले से घात लगाए बैठे तीन बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखाकर उससे रुपये से भरा बैग छीन लिया और फायरिंग करते हुए भाग निकले.