गांजा तस्करी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश, दो करोड़ रुपए का माल बरामद

गांजा तस्करी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश, दो करोड़ रुपए का माल बरामद

लखीसराय जिले की बड़हिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बड़हिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जैतपुर गांव स्थित तीरासी टोला मे छापेमारी कर तीन घरों से 109 पैकेट में रखा कुल 1100.590 किलो गांजा के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजा का बाजार में अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ रुपए बताया जा रहा है, हालांकि छापेमारी मे कुख्यात गांजा तस्कर रौशन सिंह भागने में सफल हो गया जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है.लखीसराय के एसपी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात गांजा तस्कर रौशन सिंह द्वारा भारी मात्रा मे गांजा लाकर तीरासी टोला में छिपाकर रखा गया है. इसी सूचना पर बड़हिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व मे एक टीम गठित कर छापेमारी की गई, जिसमें तीरासी टोला स्थित पिंटु महतो के घर से 282.190 किलो, पाली महतो के घर से 565.900 किलो और प्रकाश महतो के घर से 282.190 किलो गांजा बरामद किया गया. इसी दौरान रौशन सिंह के सहयोगी पिंटु महतो को पुलिस ने गिरफ्तार किया.