संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा परिणाम घोषित
यूपीएससी संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission, UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेज,एग्जामिनेशन 2021,आईईएस (Indian Economic Service) और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विसेज एग्जामिनेशन 2021,आईएसएस (Indian Statistical Service Examination 2020 Result) 20परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिए हैं। रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। परीक्षा 16 अक्टूबर, 2020 से 18 अक्टूबर, 2020 तक आयोजित की गई थी।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उम्मीदवारों के अंक जल्द ही यूपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। लिखित परीक्षा लेने के बाद मेरिट सूची तैयार की गई, जिसके बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार हुए थे। यूपीएससी ने आईएसएस, आईईएस पद के लिए भर्ती के लिए अनुशंसित उम्मीदवारों की योग्यता के क्रम में सूची बनाई है। जारी अपनी अधिसूचना के अनुसार, भारत आर्थिक सेवा के पद के लिए रिक्तियों की संख्या 15 है। वहीं भारतीय सांख्यिकी सेवा के पद के लिए रिक्तियां 50 हैं। आयोग ने पांच उम्मीदवारों के परिणाम रोक दिए हैं। जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आयोग उम्मीदवारों के मूल दस्तावेजों को आयोग के साथ सत्यापित करने के बाद ही उम्मीदवारों का परिणाम जारी करेगा।बता दें कि इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।