तनाव और बीमारी से पौधों को बचने के लिए टिका
जलवायु परिवर्तन का प्रभाव केवल इंसानों पर ही नहीं बल्कि पौधों पर भी पड़ रहा है | इस आजैविक तनाव के कारण पेड़- पौधे बीमार हो रहे है और उनकी प्रतिरक्षाप्रणाली भी प्राभावित हो रही है | राष्ट्रीय कृषि उपयोगी सूक्ष्म जीव व्यूरो, मऊ और काशी हिंदू विश्वविद्यालय ( बीएचयू ) के वैज्ञानिकों के शोध के अनुसार पौधों को सूक्ष्म जीवों से बना टीका यानि बूस्टर डोज दिया जाए तो उन्हें आजैविक तनाव से बचाया जा सकता है |