पत्नी के कहने पर ससुर ने दामाद के घर में घुसकर सभी लोगों को बुरी तरह पीटा- पुलिस जुटी जांच में ।
भागलपुर जिला के लोदीपुर थाना क्षेत्र के चदरिया गांव में ससुर की दबंगई सामने आई है! वही आपको बता दें पूरा मामला मोहम्मद आलम के घर में घुसकर दामाद मोहम्मद अदहम एवं उसके पिता मोहम्मद आलम को बुरी तरह पीट-पीटकर घायल कर दिया वही घायल आलम ने बताया की किसी बात को लेकर बेटे और बहू में मामूली विवाद हुआ फिर क्या बहू ने अपने दबंग पिता मोहम्मद मझादुल इस्लाम को इसकी सूचना दी वही दबंग ससुर ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर दामाद के घर में घुसकर सभी सदस्य को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया उसी बीच मोहम्मद आलम बुरी तरह घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से लोदीपुर थाना को घटना की सूचना दी गई वही लोदीपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बुरी तरह जख्मी मोहम्मद आलम को पुलिस गस्ती गाड़ी पर उठाकर हॉस्पिटल इलाज के ले गई और घायल व्यक्ति के परिजनों को उचित कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया वहीं अब देखना यह है की उस बुजुर्ग बाबा के परिजन को कब तक इंसाफ मिलता है!