पोस्टल डिपार्टमेंट ने पटना में पोस्टल कोविड सेंटर की शुरुआत की
बिहार में कोरोना के दूसरे स्ट्रेन में चीफ पोस्टमास्टर समेत 40 कर्मियों की कोरोना से मौत हो चुकी है।ऐसे में कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए पोस्टल डिपार्टमेंट भी सामने आया है ।केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की पहल पर पोस्टल डिपार्टमेंट ने पटना में पोस्टल कोविड सेंटर की शुरुआत की है। फिलहाल 10 बेड वाले इस केयर सेंटर में मरीजों को टेलीविजन और म्यूजिक थेरेपी की भी सुविधा दी जाएगी। इसमें प्राथमिकता के तौर पर पोस्टल विभाग के लोगों की भर्ती की जाएगी लेकिन आम लोगों को भी इसकी सुविधा सुलभ होगी।