Aadhaar Card पर ऐसे लगवाएं अच्छा फोटो
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा आधार कार्ड (Aadhaar Card) जारी किया जाता है। आधार कार्ड में 12 अंकों की पहचान संख्या, आपका नाम, फोटो, पता आदि जैसी व्यक्तिगत जानकारियां होती हैं। मौजूदा समय में आधार कार्ड किसी भी शख्स के लिए सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक बन चुका है। भारत के किसी भी हिस्से में इसका समान इस्तेमाल होता है। बैंक आदि से लेकर तमाम सरकारी और गैर-सरकारी सुविधाओं में आधार कार्ड को आपकी आधिकारिक पहचान के रूप में योग्य माना जाता है। आसान शब्दों में कहा जाए तो आधार कार्ड कुछ हद तक पहचान पत्र की तरह भी काम करता है लेकिन यह उससे एडवांस है।
आधार कार्ड को UIDAI द्वारा बनाया जाता है, जो इसमें बदलाव कराने की भी अनुमति देता है। अगर आप अपने आधार कार्ड में कोई बदलाव कराना चाहते हैं यानी कोई जानकारी अपडेट कराना चाहते हैं तो आप ऐसा करा सकते हैं। इसके लिए UIDAI की गाइडलाइन्स हैं, जिनके अनुसार ऐसा किया जा सकता है। आप अपने नाम में सुधार सहित पता, फोटो, मोबाइल नंबर, ईमेलआईडी जैसी तमाम जानकारी अपडेट करा सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको आधार कार्ड पर लगी फोटो को बदलवाने की जानकारी देने वाले हैं कि आखिर आप कैसे इसे अपडेट या बदलवा सकते हैं।
आधार कार्ड की फोटो बदलने का तरीका
- सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं।
- आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करें।
- फॉर्म में जरूरी विवरण भरें।
- फॉर्म को लेकर पास के आधार नामांकन केंद्र जाएं और जमा करें।
- केंद्र का कर्मचारी जानकारी को प्रमाणित करेगा।
- आपकी नई तस्वीर ली जाएगी।
- आपको 100 रुपये और जीएसटी का भुगतान करना होगा।
- इसके बाद आपको अद्यतन अनुरोध (यूआरएन) की संख्या वाली एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी।
- यूआरएन से आधार कार्ड अपडेट को ट्रैक कर सकते हैं।
आधार कार्ड पर फोटो बदलवाने के लिए किसी अन्य दस्तावेज की जरूरत नहीं होती है। इसके लिए आपको अपनी फोटो भी घर से नहीं लानी होती है। आधार केंद्र पर ही आपको फोटो क्लिक की जाती है और उसे ही आधार कार्ड में अपडेट किया जाता है। आधार में जानकारी को अपडेट होने में 90 दिन तक का समय लग सकता है।