सिंगल चार्ज पर मिलेगी 236 किलोमीटर की रेंज,

सिंगल चार्ज पर मिलेगी 236 किलोमीटर की रेंज,

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड दिन-प्रति बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि वाहन निर्माता कंपनियां ईवी की ओर ध्यान दे रहे हैं और ग्राहकों को अच्छी राइड एक्सपिरिएंस देने के लिए एक से बढ़कर एक आधुनिक फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में पेश कर रही है। अगर आप भी खरीदना चाह रहे हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर तो, आपको बताने जा रहे हैं उन 5 ई-स्कूटर्स के बारे में जो रेंज स्टाइलिश के साथ-साथ रेंज में काफी बेहतर साबित होगी।

- सिंपल वन

कीमत- 1.09 लाख रुपये

रेंज- 236 किमी

चार्जिंग टाइम- 3 घंटा

बेंगलुरु स्थित सिंपल एनर्जी का सिंपल वन हाल ही में लॉन्च किया गया है। इलेक्ट्रिक वाहन में 4.8kWh की बैटरी है, जो ओला स्कूटर की बैटरी से अधिक शक्तिशाली है। मोड ई में इस्तेमाल होने पर स्कूटर 236 किमी की रेंज प्रदान करता है और इसकी कीमत 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

 

कोमाकी वेनिस

कीमत- 1,15,000 लाख रुपये है

रेंज- 130 किमी

चार्जिंग टाइम- 3-4 hours

वेनिस स्टाइलिश नया स्कूटर है, जो शानदार लुक, बेहतर ड्राइव, बेहतरीन पावर परफोर्मेन्स और आरामदायक राईड का अनुभव प्रदान करता है। यह 3 किलोवॉट की मोटर, 2.9 किलोवॉट की बैटरी पैक के साथ आता है और 9 पॉपी कलर्स के साथ 9 पॉपी कलर्स के साथ 9 पॉपी कलर्स के साथ बाज़ार में उतारा गया है। वेनिस की है। कोमाकी ने इसे शानदार डिज़ाइन और आधुनिक तकनीक से बने स्कूटर के रूप में पेश किया है, जिसमें सेल्फ डायग्नोसिस सिस्टम, मोबाइल चार्जिंग पॉइन्ट, रिवर्स असिस्ट, एडिशनर स्टोरेज बॉक्स और फुल बॉडी गार्ड आदि उपलब्ध है।

ओला इलेक्ट्रिक एस1 और एस1 प्रो

OLA Electric ने अपने पहले स्कूटर के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं। OLA Electric S1 और S1 Pro स्कूटर्स को 15 अगस्त को लॉन्च किया गया था। S1 की कीमत 99,999 रुपये है, जबकि OLA S1 प्रो की कीमत 1,21,999 रुपये है। इलेक्ट्रिक स्कूटर 750W पोर्टेबल चार्जर के साथ आता है, जिसकी टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है। यह स्कूटर महज तीन सेकेंड में 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। वाहन के अंदर 2.9kWh की बैटरी लगी है जिसे फुल चार्ज होने में छह घंटे लगते हैं।

एथर 450X

रेंज- 116 किमी

Ather 450X इसके पिछले मॉडल Ather 450 का अपग्रेडेड वर्जन है, जो 6kW PMSM मोटर और एक नई 2.9 kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ आता है,कंपनी क्लेम करती है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 116 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है और अपने फास्ट चार्जिंग की बदौलत 10 मिनट में 15 किमी. तक चलने के लिए चार्ज हो जाता है। इसके अलावा इसमें चार राइडिंग मोड्स भी देखने को मिलते हैं। एथर 450X और 450 प्लस की शुरुआती कीमत संबंधित राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी की राशि के आधार पर अलग-अलग हैं। अधिकांश राज्यों में एथर 450X और 450 प्लस की एक्स-शोरूम कीमत (सब्सिडी को छोड़कर) लगभग 1.70 लाख रुपये हैं। एथर 450X अतिरिक्त सुविधाओं के साथ आता है जिसकी कीमत 19,010 रुपये अतिरिक्त है।

 हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन

रेंज- 108 किमी

हीरो की इलेक्ट्रिक फोटोन स्कूटर दो वेरिएंट में इंडियन मार्केट में उपलब्ध है, जिसमें 72 एलआई और एलपी में शामिल हैं। इसके 72 एलआई वर्जन की प्राइस 61,866 रुपए और एलपी वेरिएंट की कीमत 72,990 रुपए के अनुसार दी गई है। वहीं इसके रेंज की बात की जाए तो, हीरो के इस स्कूटर को सिंगल चार्ज पर 108 प्रति किलोमीटर की रेंज देती है। इसको फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है।