Chapra :छपरा में 50 से अधिक अ/वैध दुकानों और मकान पर चला बुल/डोजर
Chapra :छपरा में 50 से अधिक अ/वैध दुकानों और मकान पर चला बुल/डोजर
छपरा सदर सीओ आँचल कुमारी ने 3 घंटे में लगभग 3 किलोमीटर का अतिक्रमण हटवाया दरअसल सदर सीओ के इस कार्रवाई से पूरे शहर में हड़कम्प मच गया है, सबसे पहले साढा पुल के नीचे हुई करवाई में जिला अधिकारी अमन समीर के निर्देश पर सदर सीओ आंचल कुमारी ने अपने पूरे दलबल के साथ बुलडोजर लेकर पहुंची
वही पुल के नीचे और अवैध रूप से वर्षों से रह रहे दुकानदारों और लोगों को वहां से हटाया गया, और सभी अवैध दुकान और मकानों को बुलडोजर से तुड़वाया ,बताया गया की यह रिस्की जगह थी कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती थी, लोगों का कहना है कि प्रशासन इसके पहले इसे खाली नहीं कर पाया था, अब बड़ा कार्य किया गया है, अभी तक कोई नहीं कर पाया था, यहां पर अस्थाई 30 से अधिक दुकानों और घरों को हटाया गया है.वही स्थानीय लोगों की माने तो वहां शाम होते ही मारपीट चोरी और छिनतई की घटना आम हो गई थी और वैसे भी पूल के नीचे लोगों का रहना खतरे से खाली नहीं था.