Delhi-NCR में जारी रहेगा Heat Wave का कहर, यूपी और बिहार के इन इलाकों में हो सकती है बारिश

Delhi-NCR में जारी रहेगा Heat Wave का कहर, यूपी और बिहार के इन इलाकों में हो सकती है बारिश

Delhi-NCR में जारी रहेगा Heat Wave का कहर, यूपी और बिहार के इन इलाकों में हो सकती है बारिश

देश में भीषण गर्मी का कहर जारी है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में तेज धूप और लू ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. मौसम विभाग ने लू को लेकर चेतावनी दी है कि अगले कुछ हफ्तों तक लोगों को लू का प्रकोप झेलना पड़ सकता है. इसके अलावा उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं भी चलने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने भी बारिश को लेकर जानकारी दी है. 20-21 जून के बीच दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा-चंडीगढ़ में काले बादल और हल्की फुल्की बारिश हो सकती है. 


आईएमडी के मुताबिक 19 से 21 जून के बीच उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, बिहार और उत्तर के गंगा के मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना है. हालांकि, बिहार और यूपी में इस भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. रात 11 बजे तक गर्म हवाएं चल रही हैं. इन सबके बीच बारिश को लेकर एक अच्छी खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज में बारिश हो सकती है. साथ ही 20 से 21 जून के बीच यूपी की राजधानी लखनऊ और सहारनपुर, शामली, बिजनौर, रामपुर और बरेली में बारिश की संभावना है. वहीं, बिहार कुछ जिलों में बारिश और तेज आंधी बहने के आसार है.दिल्ली की बात करे तो दिल्लीवालों पर खतरा मंडरा रहा है. आज दिल्ली का पारा 45 डिग्री पार करने वाला है. वहीं दिन में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. कई जगहों पर भीषण लू की स्थिति बनी हुई है. गौरतलब है कि, मौसम विभाग की हालिया रिपोर्ट में दिल्ली का अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्‍यूतनम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस बताया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्लीवाले दिन में भीषण गर्मी से त्रस्त रहेंगे, वहीं रात में भी इससे सुकून नहीं मिलेगा.. हालांकि ज्यादातर जगहों पर हीव वेव (लू) की स्थिति परेशान कर सकती है. रात में मौसम में तपीश बरकरार रहेगी जिससे लोगो को परेशानी बढ़ सकती है.