Gaya में केंद्रीय मंत्री Jitan Ram Manjhi को समर्थकों ने लड्डुओं से तौला
Gaya में केंद्रीय मंत्री Jitan Ram Manjhi को समर्थकों ने लड्डुओं से तौला
बिहार के गया से सांसद व केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जीतन राम मांझी गया पहुंचे जहाँ उनका भव्य स्वागत उनके विधानसभा क्षेत्र में किया गया. बता दे की जीतन राम मांझी ज़िले के इमामगंज पहुंचे थे. ग़ौरतलब हो, कि यही से वे विधायक भी रह चुके है, केंद्रीय मंत्री बनने के बाद वे अपने विधानसभा क्षेत्र में पहली बार आए थे, जहां उनका समर्थनों ने भव्य स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी शनिवार को इमामगंज क्षेत्र में पहुंचे थे.
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार में इलाके में आए तो उनका जोश खरोश के साथ भव्य स्वागत किया गया. एक और तराजू पर लड्डू तो दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को रखकर तौला गया. इस तरह से केंद्रीय मंत्री जीतन मांझी को लड्डुओं से तौला गया और उनके समर्थको में खुसी भी देखि गई, वही, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शराबबंदी के मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की बात कही है. जीतन राम मांझी ने कहा कि शराबबंदी से सबसे ज्यादा नुकसान हमारे गरीब मजदूर भाइयों को झेलना पड़ रहा है.