GBM कॉलेज के नवनिर्मित पुस्कालय भवन का उद्घाटन डॉ. प्रेम कुमार द्वारा हुआ सम्पन्न
GBM कॉलेज के नवनिर्मित पुस्कालय भवन का उद्घाटन डॉ. प्रेम कुमार द्वारा हुआ सम्पन्न
गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय के नवनिर्मित पुस्तकालय भवन का उद्घाटन गया शहर से पूर्व मंत्री-सह-नगर विधायक, बिहार सरकार एवं बिहार विरासत विकास समिति के सभापति डॉ प्रेम कुमार, प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके, नारियल फोड़कर तथा फीता काट करके किया। इस अवसर पर डॉ कुमार ने उद्घाटन और शिलापट्ट का अनावरण भी किया।
वही उद्घाटन समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम और संचालन कर रही अंग्रेजी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी के नेतृत्व में किया गया, वही हारमोनियम पर छात्रा नमन्या, प्रगति आदि द्वारा प्रस्तुत महाविद्यालय कुल गीत तथा स्वागत गीत की मधुर प्रस्तुति से हुआ। डॉ. प्रेम कुमार, प्रधानाचार्य प्रो.अशरफ़ तथा अन्य अतिथियों ने सम्मिलित रूप से पुस्तकालय विज्ञान के जनक डॉ एस आर रंगनाथन के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया।