विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार पर उठाया सवाल
विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार पर उठाया सवाल
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है, उन्होंने कहा की छेत्रिये दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्या बोलते है क्या करते है, उन्हें खुद पता नहीं चलता, प्रधानमंत्री से वो जवाब माँग रहे है, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री से वो जवाब क्यों नहीं माँगते,
घटना का जिक्र करते हुए विजय सिन्हा ने कहा की किस तरह से निर्वस्त्र करके, और किस तरह से घटना को अंजाम दिया जा रहा है, वही लखीसराय ज़िले को लेकर उन्होंने कहा की किस तरह से पुलिस पर दबिश बनाये हुए है, थाना प्रभारी के द्वारा अपनी विरोधियो के ऊपर किस तरह से केस करवाना, किस तरह से गिरफ़्तारी करवाना, और उसको प्रताड़ित करना इस मानसिकता को वो स्पस्ट क्यों नहीं करते, आगे उन्होंने मणिपुर घटना का जिक्र करते हुए कहा की मणिपुर की घटना घोर निन्दनीय है, तो क्या बेगूसराय के तेघरा की घटना बिहार का सम्मान बढ़ता है, सरकार को बताना चाहिए सरकार ने इस मामले में अभी तक क्या किया है, क्या करवाई हुई।