Haryana Chunav : बीजेपी ने जारी की 3 उम्मीदवारों की लिस्ट, सिरसा से Rohtas Jangra को मिला टिकट
Haryana Chunav : बीजेपी ने जारी की 3 उम्मीदवारों की लिस्ट, सिरसा से Rohtas Jangra को मिला टिकट
बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा के लिए तीसरी सूची में जारी की. तीसरी सूची में तीन उम्मीदवारों के नाम हैं. हरियाणा में इस बार बीजेपी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. सिरसा से रोहताश जांगड़ा को पार्टी ने टिकट दिया है. गोपाल कांडा को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. महेन्द्रगढ़ से राम बिलास शर्मा को भी बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है.बीजेपी ने महेंद्रगढ़ से कंवर सिंह यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. हरियाणा लोकहित पार्टी और भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन टूट गया है.
गोपाल कांडा अपनी पार्टी के चुनाव निशान पर सिरसा से चुनाव लड़ेंगे. फरीदाबाद एनआईटी से सतीश फागना पर बीजेपी ने भरोसा जताया है.बीजेपी के बागी नेता नवीन गोयल ने बुधवार को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने पांच दिन पहले भाजपा छोड़ दी थी और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया . पुराने जेल परिसर के मैदान में गोयल की नामांकन रैली में भारी भीड़ उमड़ी. रैली में उन्होंने कहा कि उनके लिए राजनीति सत्ता का आनंद लेने का जरिया नहीं है.
गोयल ने गुरुग्राम को विकास के मामले में नंबर एक बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि गुरुग्राम शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, महिला सुरक्षा और महिला सशक्तीकरण के मामले में नंबर एक बने.वही आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 30 और उम्मीदवारों की सूची बुधवार को जारी की. जुलाना से कविता दलाल को कांग्रेस की विनेश फोगट और भारतीय जनता पार्टी के योगेश बैरागी के खिलाफ मैदान में उतारा गया है.