बिहार पुलिस के द्वारा अवैध खनन को लेकर लगातार चलाई जा रही अभियान
बिहार पुलिस के द्वारा अवैध खनन को लेकर लगातार चलाई जा रही अभियान
अवैध खनन को लेकर बिहार पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाई जा रही है, अभियान कुल 8 जिलों में चलाई जा रही है, इस बार बिहार पुलिस ने 82 करोड़ रुपया फाइन वसूला है, पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि बालू के अवैध खनन भंडारण इन सब को लेकर एक विशेष टीम के द्वारा कुल 8 जिलों में लगातार 16 दिन अभियान चलाई गई है, 25 अप्रैल से बिहार के 6 जिलों ,पटना ,भोजपुर ,रोहतास ,सारण ,वैशाली और कैमूर में बिहार पुलिस द्वारा एक एक विशेष पुलिस बल दिया गया जो अबैध बालू खनन ,भण्डारण और तस्करी में शामिल अपराध कर्मियों के खिलाफ करवाई कर रही थी इसकी कडी में अब दो अन्य जिलों को शामिल कर करवाई की जा रही है, अब कुल आठ जिलों में करवाई अबैध बालू तस्करी,भण्डारण और खनन माफियाओ पर नकेल कसा जा रहा है.