I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर प्रशांत किशोर ने दिया बड़ा बयान कहा...
I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर प्रशांत किशोर ने दिया बड़ा बयान कहा...
जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर से जब विपक्षियों पार्टियों ने जो I.N.D.I.A नाम रखा है, इस पर सवाल किया गया तो प्रशांत किशोर ने कहा कि विपक्षी दलों ने I.N.D.I.A नाम रखा नहीं है। विपक्ष वालों ने I.N.D.I.A नाम रखा है। ये तो एबरेविएशन है जो INDIA बन गया। कई लोगों के नजर में ये टैक्टिकल स्मार्ट मूव है।
जब आप चुनाव लड़ते हैं, तो आपको अपनी ब्रांडिंग और जनता तक बात पहुंचाने के लिए कुछ शब्द प्रयोग किए जाते हैं। इसमें इलीगल कुछ नहीं है। एथिक्स और मॉरल को लेकर आपकी अपनी भावना हो सकती है, कि एथिकली ठीक है की नहीं। नाम उन्होंने जो रखा है वो स्ट्रेटजिकली स्मार्ट मूव है, कि अपने आप को I.N.D.I.A बता देना अपने एलायंस को I.N.D.I.A बता देना या बताने की कोशिश करना।