LPG Price 1 Sep: एलपीजी सिलेंडर आज से 100 सस्ता, दिल्ली से पटना तक जारी हुए नए रेट
LPG Price 1 Sep: एलपीजी सिलेंडर आज से 100 सस्ता, दिल्ली से पटना तक जारी हुए नए रेट
एलपीजी सिलेंडर आज से 100 रुपये तक सस्ता हो गया है। इंडियन ऑयल द्वारा आज यानी 1 सितंबर को एलपीजी के नए रेट जारी किए गए हैं, जिसके मुताबिक इंडेन का सिलेंडर दिल्ली में 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये सस्ता मिलेगा। यह कटौती दिल्ली से पटना, जयपुर से दिसपुर, लद्दाख से कन्याकुमारी तक हुई है। बता दें यह बदलाव केवल कामर्शियल सिलेंडर पर हुआ है। जबकि, 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 6 जुलाई के रेट पर ही मिल रहा है। बता दें की 6 जुलाई को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। वही आज से दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1976.50 रुपये की जगह 1885 रुपये में मिलेगा। वहीं, कोलकाता में पहले यह 2095.50 रुपये में मिलता था, लेकिन एक सितंबर से 1995.50 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 1844 और चेन्नई में 2045 रुपये हो गई है।