PK का बड़ा बयान कहा लालटेन में किरासन तेल बनकर जल आप डाल रहे हैं और रौशनी कहीं और हो रही है
PK का बड़ा बयान कहा लालटेन में किरासन तेल बनकर जल आप डाल रहे हैं और रौशनी कहीं और हो रही है
जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर रविवार 14 जुलाई को पटना स्थित हज भवन में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। 'बिहार का सियासी मंज़र नामा और मुसलमान' मुद्दे पर हुए इस कार्यक्रम में बिहार के मुस्लिम समुदाय के कई बड़े बुद्धिजीवी शामिल हुए। जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए और बिहार में मुसलमानों की सियासी स्थिति पर अपने विचारों को रखा।
प्रशांत किशोर से पहले पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन और जन सुराज से जुड़े विधान पार्षद अफ़ाक अहमद ने भी सभा को संबोधित किया। वही आगे प्रशांत किशोर ने हज भवन में आयोजित प्रबुद्ध अल्पसंख्यकों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि मुसलमानों को अपनी रहनुमाई खुद करनी पड़ेगी, मुझे आपसे कुछ नहीं चाहिए बस आपकी दुआ चाहिए। वही उन्होंने राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लालटेन में किरासन तेल बनकर जल आप डाल रहे हैं, और रौशनी कहीं और हो रही है