सम्राट चौधरी ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा बिहार में कानून का राज पूरी तरह है समाप्त
सम्राट चौधरी CM नीतीश पर साधा निशाना कहा बिहार में कानून का राज पूरी तरह है समाप्त
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा की बिहार में नीतीश कुमार को फुर्सत ही नहीं है कि बिहार की जनता की चिंता करें और प्रदेश में कई महीनो से लगातार बिहार की जनता पर हमला हो रहा है और नीतीश कुमार आराम से चैन की नींद सोए हैं, और वह बार-बार कहते हैं कि हमको तो पता ही नहीं है, हमको जानकारी ही नहीं है, बिहार में यह स्थिति है, अब उनको अलग से चश्मा उपलब्ध भारतीय जनता पार्टी करना चाहती है कि नीतीश बाबू आप बताइए किस चश्मे से देखना चाहते हैं,
वही बेगूसराय में मोतिहारी में और जिस तरफ गवाह की हत्या हो रही है, इससे स्पष्ट है कि पुलिस संरक्षण देने में पूरी तरह से वीफल है, जिस तरह पत्रकार विमल यादव जी की हत्या हुई वह भी गवाह के तौर पर बेगूसराय में भी जो पिता और पुत्र की हत्या हुई वह भी गवाह के तौर पर थे, तो बिहार की सरकार पूर्ण रूप से बिहार में कानून का राज समाप्त हो गया, और नीतीश कुमार इन सारे मामले में पूरी तरह विफल हो गए।