श्रवण कुमार ने RCP Singh पर बोला सियासी ह/मला, कहा भाजपा में उनकी कोई पूछ नहीं
श्रवण कुमार ने RCP Singh पर बोला सियासी ह/मला, कहा भाजपा में उनकी कोई पूछ नहीं
बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार शरीफ में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आरसीपी सिंह पर तंज कसा है, उन्होंने कहा की जब वो हमारे पार्टी में थे, तो वही सर्वेसर्वा थे, हमारे पथ परदर्शक थे, पार्टी में नीतीश कुमार के बाद वही नेता थे, उनका ही आदेश चलता था,
लेकिन आज ऐसी स्तिथि बन गयी की आज उनकी बातो को कोई पंचायत लेवल अधिकारी भी नहीं मानता है, ना जदयू में ना भाजपा में, वही आगे पत्रकारों के सवालो के जवाब में उन्होंने कहा की अब ये तो भाजपा के लोग जाने किसको वो टिकट देंगे या नहीं देंगे, भाजपा पर तंज कस्ते हुए उन्होंने कहा की जब से इंडिया गठबंधन बना है तब से भाजपा के टिकट पर कोई चुनाव लड़ना नहीं चाहता है.