रोलर स्केटिंग में बिहार ने झटके पदक
रोलर स्केटिंग में बिहार ने झटके पदक
रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा मोहाली में बीते दिनों 26 अप्रैल से 02 मई तक आयोजित प्रथम राष्ट्रीय इंटर ज़िला स्केटिंग चैंपियनशिप में बिहार के खिलाड़ियों ने सात पदक पर कब्जा जमाया, सात पैदल में से 2 पदक बिहार बाल भवन किलकारी के स्केटिंग खिलाड़ियों ने अपने नाम किये, बात दे की दरभंगा ज़िले से ऋतु राज शर्मा को कस्य पदक,किलकारी से राजा कुमार और पीयूष दयाल को कस्य पदक , अनन्य कश्यप को रजत पदक, पटना से राधा कुमारी को स्वर्ण पदक और कस्य पदक मिला। राधा कुमारी में अकेले तीन पदक झटके।
प्रतियोगिता में स्पीड कवर्ड स्केट्स स्पीड इनलाइन फ्रीस्टाइल स्केट बोर्ड इनलाइन उपलाइन की विविध में पटना से 19 सेक्टर , दरभंगा से एक रोहतास से दो, स्केटर, मुज़फ़्फ़रपुर से एक स्केटर और अररिया स्व एक स्केटर ने हिस्सा लिया, वही रोलर स्केटिंग के बिहार के को ऑर्डिनेटर बबिता श्रीवास्तव ने बताया की स्केटर के लिए टीम मैनेजर के रूप में आकाश कुमार तथा टीम कोच के रूप में विश्वजीत कुमार मोहाली में मौजूद थे,
चैम्पियंसिप में बिहार के लिए राजा कुमार ने रोलर फ्री स्टाइल में 11 से 14 आयु वर्ग बालक में कांस्य पदक और पुरुष वर्ग में ऋतुराज शर्मा ने कांस्य पदक , इनलाइन फ्री स्टाइल क्लासिक स्लिम सीनियर वर्ग पुरुष में पीयूष दयाल ने कांस्य पदक,स्केटिंग बोर्ड में 5 से 7 आयु बालिका वर्ग में अनन्य कश्यप ने रजत पदक तथा स्केटर राधा कुमारी ने सीनियर बालिका वर्ग के क्वार्ड स्पीड स्केट के तीनों वर्गो में मैडल जीता,निखिल कुमार और अनामिका मधु ने इनलाइन स्पीड 100 मीटर रोड रेस के क्वार्टर फाइनल तक अपनी जगह बनाने में सफल रहे, रोहतास से ऋतुराज रौशन और राहुल कुमार ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
Report
Amit Kumar